रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. यौन समस्याएं और सलाह
  4. 'डीप माउथ किस' से कोई नुकसान तो नहीं?
Written By डॉ. महेश नवाल

'डीप माउथ किस' से कोई नुकसान तो नहीं?

''डीप माउथ किस'' से कोई नुकसान तो नहीं? - 'डीप माउथ किस' से कोई नुकसान तो नहीं?
FILE
प्रश्न : क्या 'डीप माउथ किस' से कोई नुकसान है। इसको करने से पहले क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। इसको किस तरह करना ठीक होगा?

उत्तर : 'डीप माउथ किस' में दोनों पार्टनरों के होठ मिलने के साथ ही जीभ का अंदर जाना भी जरूरी है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि दोनों व्यक्तियों के मुंह स्वच्छ होने चाहिए। किसी तरह का संक्रमण नहीं होना चाहिए। यदि दोनों पार्टनर स्वच्छ और स्वस्थ हैं तो आप डीप किस का मजा ले सकते हैं।

हां, यह अवश्य ध्यान रखें कि यदि आपके मुंह में किसी तरह की कोई संक्रामक बीमारी है तो आप डीप किस से बचें क्योंकि ऐसे में आपका प्यार (डीप किस) आपके पार्टनर को नुकसान पहुंचा सकता है।