• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. यौन समस्याएं और सलाह
  4. ओरल सेक्स से हो सकता है मुंह का कैंसर
Written By भाषा

ओरल सेक्स से हो सकता है मुंह का कैंसर

ओरल सेक्स से हो सकता है मुंह का कैंसर - ओरल सेक्स से हो सकता है मुंह का कैंसर
शहरों में पुरुषों में मुंह के कैंसर के बढ़ते मामलों की चिंताजनक स्थिति पर डॉक्टरों ने संदेह जताया है कि अस्वास्थ्यकर तरीकों से ओरल सेक्स करने के दौरान संक्रमित ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है।

चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) के निदेशक जयदीप विश्वास ने कहा, 'बंगाल में ओरल कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण तंबाकू का सेवन है लेकिन इस बात की भी पूरी संभावना है कि मानव जननांगों में एचपीवी वायरस की मौजूदगी के कारण अस्वास्थ्यकर तरीके से ओरल सेक्स करने से भी मुख कैंसर हो सकता है।' विश्वास ने कहा कि एचपीवी मुख कैंसर का एक एजेंट है।

संस्थान द्वारा 2008-09 में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार कोलकातावासियों में कैंसर के तीन प्रमुख कारणों में ओरल सेक्स भी है। अध्ययन का प्रकाशन इस साल के अंत में किया जाएगा। कोलकाता में पुरुषों को होने वाले कैंसर के सर्वाधिक मामले फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर के होते हैं।

हालांकि 2006-07 में सीएनसीआई द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में पुरुषों को होने वाले कैंसर के पांच प्रमुख प्रकारों में मुंह का कैंसर नहीं था।