मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. यौन समस्याएं और सलाह
  4. oral Sex and cancer
Written By WD

सावधान... ओरल सेक्स से होता है कैंसर

सावधान... ओरल सेक्स से होता है कैंसर - oral Sex and cancer
हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस ने खुलासा किया था कि ओरल सेक्स की वजह से उन्हें गले का कैंसर हुआ। उन्होंने ब्रिटिश अखबार गार्जियन को बताया कि ओरल सेक्स के जरिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानी एचपीवी उनमें संक्रमित हुआ और वे इस रोग का शिकार हुए। उन्होंने बताया कि उनकी बीमारी चौथे स्टेज में डायग्नोज हुई।






यूके की कैंसर रिसर्च के मु‍ताबिक ओरल सेक्स से मुंह के कैसर का खतरा रहता है। खासतौर से अगर ओरल सेक्स मल्टी पार्टनर के साथ किया जाए तो एचपीपी इंफेक्शन की वजह से कैंसर की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है। कैंसर रिसर्च डेटा के अनुसार, पुरुषों में ओरल सेक्स के दौरान एचपीवी वायरस से संक्रमित होने की आशंका महिलाओं से ज्यादा होती है इसलिए हेल्दी सेक्स को बनाएं अपनी जीवनशैली का हिस्सा।