• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. यौन समस्याएं और सलाह
  4. शादीशुदा पुरुषों की हड्डियां होती हैं मजबूत
Written By

शादीशुदा पुरुषों की हड्डियां होती हैं मजबूत

खुशहाल जिंदगी का अच्छा असर पड़ता है हड्डियों पर

Marriage Keeps Bones Healthy | शादीशुदा पुरुषों की हड्डियां होती हैं मजबूत
हाल में हुए शोध की मानें तो 25 की उम्र में शादी करने वाले पुरुषों की हड्डियां अधिक मजबूत होती हैं। अर्थात शादी का एक फायदा यह भी है। यदि शादी नहीं करने योजना बना रहे हैं एक बार इस खबर पर जरूर विचार करें।

ऑस्टियोपोरोसिस इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक जो पुरुष लंबे समय तक शादी के संबंध में बंधे होते हैं, उनकी हड्डियां तलाकशुदा या सिंगल पुरुषों के मुकाबले अधिक मजबूत होती हैं। हांलाकि शोधकर्ताओं ने लंबे समय से शादीशुदा महिलाओं के लिए यह बात नहीं मानी है।

शोधकर्ता डॉ. कैरोलिन क्रेंडल के अनुसार, ‘सेहत न सिर्फ अच्छी जीवनशैली बल्कि आपके सामाजिक परिवेश से भी प्रभावित होती है। हमने अध्ययन में पाया कि शादीशुदा जिंदगी से मिलने वाली स्थिरता और खुशहाली का प्रभाव पुरुषों की हड्डियों पर बहुत सकारात्मक होता है।’ शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने 1995 से लेकर 2005 तक के 25 से लेकर 75 वर्ष की आयु की सेहत का अच्छी तरह अध्ययन किया और इसी आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।
ये भी पढ़ें
सेक्स को बनाएं क्रिएटिव