मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम-गीत
  4. Love Relation Poem
Last Updated : बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (14:22 IST)

प्रेम कविता : मुझे कुछ कहना है

Love Relation
सुनो
तुमसे एक बात कहना है
मुझे यह नहीं कहना कि
तुम बहुत सुंदर हो
और मुझे तुमसे प्यार है।
मुझे प्यार का इज़हार भी नहीं करना
मुझे कहना है कि तुम
बहुत दुबली हो गई हो
सबका ख्याल रखते रखते
कभी अपने तन मन
को भी निहार लिया करो।
रिश्ते निभाते निभाते
तुम भूल गई हो कि
तुम एक अस्तित्व हो, तुम एक मनुष्य हो मशीन नहीं।
तुम्हारा भी एक मन है
एक तन है
उस मन में बचपन की
कुछ इच्छाएं हैं, कुछ बनने की
कुछ बुनने की।
तुम्हारा सुंदर तन
रिश्ते मांजते हुए, रह गया है एक पोंछा।
 
तुम्हें जब भी गुस्सा आता है
तुम पढ़ने लगती हो किस्से कहानियां और ग्रंथ।
जब तुम्हें रोना आता है तो
बगीचे में पौधों से बात करती हुई
पौंछ लेती हो पत्तियों से आंसू
प्रेम की परिभाषा को बदल दिया तुमने
कहते हैं प्रेम सिर्फ पीड़ा और प्रतीक्षा देता है।
तुम्हारा प्रेम खिला देता है 
मन के बगीचे में कई 
सतरंगी गुलाब।
 
जब भी तुम्हें देखता हूं
तुम्हारे आंसुओ से पूछता हूं
तो बस एक ही उत्तर
बस थोड़ा सा दिल टूटा है
थोड़े से सपने बिखरे हैं
थोड़ी सी खुशियां छिनी हैं
थोड़ी सी नींदें उड़ीं हैं
और कुछ नहीं हुआ है।
 
जब भी मैंने तुम्हें सम्हालने
के लिए हाथ बढ़ाया है
तुमने मेरी हथेली पर 
उसका नाम लिखा है।
जो तुम्हारा कभी नहीं था।
 
सुनो लौट आओ
दर्द के समंदर से।
प्रेम अस्तित्व की 
अनुभूति से होता है
शरीर से नहीं।
 
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)

ये भी पढ़ें
तेरे होंठों की हंसी मुझको...किस डे पर इन रोमांटिक शायरियों के साथ करें प्यार का इजहार