गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Usain Bolt in Rio Olympics
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शनिवार, 20 अगस्त 2016 (08:53 IST)

महामानव' बोल्ट की 'स्प्रिंट स्वीप'

महामानव' बोल्ट की 'स्प्रिंट स्वीप' - Usain Bolt in Rio Olympics
रियो डि जेनेरियो। धरती के सबसे तेज धावक, अविश्वसनीय एथलीट और खुद को दिग्गज बता चुके  जमैका के उसेेन बोल्ट ने अपने सपने को पूरा करते हुए रियो ओलंपिक में चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीतने के साथ 'स्प्रिंट स्वीप' कर ली है।
 
बोल्ट ने रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले कहा था कि वह अपने आखिरी ओलंपिक खेलों में 'स्प्रिंट स्वीप' करना चाहते हैं और यही उनका सपना है। बोल्ट ने यहां फर्राटा दौड़ 100 और 200 मीटर के बाद चार गुणा 100 मीटर रिले स्वर्ण भी जीत लिया है जो उनकी इन तीनों रेसों में बीजिंग और लंदन ओलंपिक के बाद लगातार तीसरी ओलंपिक स्वर्णिम हैट्रिक है।
 
दो दिन पहले 30 वर्ष के हुए बोल्ट का रियो ओलंपिक में यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक और कुल नौवां ओलंपिक स्वर्ण है।
 
बोल्ट ने जमैकन टीम की अगुवाई करते हुए चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक हासिल किया। जमैका की टीम ने 37.27 सेकेंड में रेस पूरी करते हुये पहला स्थान हासिल किया। जापान की टीम ने 37.60 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहकर रजत हासिल किया जो उनका ओलंपिक स्प्रिंट रिले में पहला पदक है। वहीं 37.64 सेकेंड के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर रहा और कांस्य पदक जीता। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आईओसी सदस्य नहीं चुनी जा सकीं साइना नेहवाल