सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics in 2016, Brazil, gaurika Singh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (19:53 IST)

गौरिका हैं रियो ओलंपिक में सबसे यंग खिलाड़ी

गौरिका हैं रियो ओलंपिक में सबसे यंग खिलाड़ी - Rio Olympics in 2016, Brazil, gaurika Singh
रियो डी जेनेरियो। नेपाल की गौरिका सिंह रियो ओलंपिक की सबसे युवा खिलाड़ी है और यह 13 वर्षीय तैराक 
इस महासमर में नेपाल का प्रतिनिधित्व कर रही है।
वह रविवार को 100 मी बैकस्ट्रोक हीट में भाग लेगी। वह इंग्लैंड में हर्टफोर्डशर में हाबर्डाशर्स एस्केज स्कूल फॉर गर्ल्स में पढ़ती है जहां हर छात्र किसी न किसी हुनर में माहिर है। इसलिये गौरिका को अपनी सबसे युवा बनने की उपलब्धि पर कोई गर्व नहीं है।
 
गौरिका ने कहा, ‘मैंने बचपन में तैराकी शुरू की थी लेकिन प्रतिस्पर्धी स्तर पर जब मैं नौ वर्ष की हुई तो शुरूआत की। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगी लेकिन यह अविश्वसनीय और शानदार है।’ वह लंदन में बार्नेट कोपथाल में दो रियो ओलंपियन और पाकिस्तानी हैरिस बैंडी और लियायाना स्वान के साथ ट्रेनिंग करती है।
 
ओलंपिक की शुरूआत तब हुई जब उसके कोच ने फैसला किया कि उसे अपने देश की नेपाली टीम का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश करनी चाहिए। वह नेपाल में जन्मी लेकिन जब दो साल की तो उसके परिवार ने स्कॉटलैंड, प्रेस्टन और लीड्स में रहने के बाद ब्रिटेन में बसने का फैसला किया।
 
नेपाल में जब 2015 में भयंकर भूंकप आया था जिसमें 9,000 लोगों की मौत हो गई तब वह काठमांडू में ही थी लेकिन नई इमारत में रहने के कारण बच गई थी। इस दौरान उसने अपनी मां और भाई के साथ मेज के नीचे छिपकर खुद को बचाया था। (भाषा)