सोमवार, 30 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics
Written By
Last Updated :रियो डि जेनेरियो , सोमवार, 15 अगस्त 2016 (12:31 IST)

रोस ने जीता गोल्फ में स्वर्ण, भारतीयों ने किया निराश

रोस ने जीता गोल्फ में स्वर्ण, भारतीयों ने किया निराश - Rio Olympics
रियो डि जेनेरियो। ब्रिटेन के जस्टिन रोस पिछले 112 वर्षों में ओलंपिक में गोल्फ का स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं जबकि भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया और अनिर्बान लाहिड़ी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
 
रोस ने कुल 268 के स्कोर के साथ सोने का तमगा हासिल किया। उन्होंने स्वीडन के हेनरिक स्टेनसन (270) को 2 शॉट से पीछे छोड़ा। अमेरिका के मैट कुचर (271) को कांस्य पदक मिला। रोस ने आखिरी दौर में 4 अंडर 67 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर 16 अंडर 168 रहा।

भारत को चौरसिया और लाहिड़ी से उम्मीद थी लेकिन वे क्रमश: 50वें और 57वें स्थान पर रहे। चौरसिया ने पहले 3 दौर में 71, 71 और 69 का कार्ड खेला था, लेकिन अंतिम दौर में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्होंने 7 ओवर 78 का कार्ड खेला जिससे वे 28 स्थान से संयुक्त 50वें स्थान पर खिसक गए। लाहिड़ी ने अंतिम राउंड में कुछ सुधार करते हुए 1 ओवर 72 का कार्ड खेला जिससे वे 57वें स्थान पर बने रहे। (भाषा)