सोमवार, 30 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , सोमवार, 15 अगस्त 2016 (11:23 IST)

चौरसिया संयुक्त 50वें, लाहिड़ी संयुक्त 57वें स्थान पर रहे

चौरसिया संयुक्त 50वें, लाहिड़ी संयुक्त 57वें स्थान पर रहे - Rio Olympics
रियो डि जेनेरियो। भारत का रियो ओलंपिक में गोल्फ स्पर्धा में अभियान निराशाजनक तरीके से समापन हुआ जिसमें एसएसपी चौरसिया संयुक्त 50वें और अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त 57वें स्थान पर रहे।

 
चौरसिया ने अंतिम 3 राउंड में 71, 71 और 69 का कार्ड खेला लेकिन रविवार को अंतिम राउंड में उनका कार्ड काफी खराब 7 ओवर 78 का रहा। इससे वे 28 स्थान खिसककर संयुक्त 50वें स्थान पर रहे।
 
लाहिड़ी ने अंतिम राउंड में कुछ सुधार करते हुए 1 ओवर 72 का कार्ड खेला जिससे वे 57वें स्थान पर बने रहे।
 
ब्रिटेन के जस्टिन रोस (268) ने स्वर्ण, स्वीडन के हेनरिक स्टेनसन (270) ने रजत और अमेरिका के मैट कुचर (271) ने कांस्य पदक हासिल किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मनोज कुमार जुझारू प्रदर्शन के बाद ओलंपिक से बाहर