शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Other sports news, PV Sindhu
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अगस्त 2016 (18:09 IST)

पीवी सिंधु के स्वागत के लिए 'सिंधुमय' हुआ हैदराबाद

पीवी सिंधु के स्वागत के लिए 'सिंधुमय' हुआ हैदराबाद - Rio Olympic 2016, Other sports news, PV Sindhu
हैदराबाद। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर करोड़ों देशवासियों की लाड़ली बन चुकी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का उनके गृहनगर हैदराबाद में बेसब्री से इंतजार हो रहा है और यहां उनके स्वागत के लिए अभूतपूर्व तैयारियां की जा रही हैं।
21 वर्षीय सिंधु रियो में रजत पदक जीतने के साथ ही ओलंपिक खेलों में सबसे कम उम्र की भारतीय पदक विजेता खिलाड़ी बन गई हैं। पहलवान साक्षी मलिक के कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु ने रजत पदक जीत खेलों के सबसे बड़े आयोजन में भारत की लाज बचा ली। वे सोमवार को स्वदेश लौटेंगी। 
 
तेलंगाना सरकार और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम सिंधु के स्वागत के लिए जोर-शोर से जुटा है। सिंधु के यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर एक विशाल रैली के आयोजन का भी कार्यक्रम है और हवाई अड्डा प्रशासन रैली के निकलने वाले मार्ग पर कड़े इंतजाम करने में जुटा है। 
 
विशाल शोभायात्रा में सिंधु के साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद और माता-पिता भी रहेंगे। पूरे रास्ते में ड्रम बीट संगीत और आतिशबाजी की भी तैयारी की गई है। सिंधु की यह शोभायात्रा सीधे लालबहादुर इंडोर स्टेडियम में पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य चैंपियन का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री पुरस्कार राशि का चेक उसी समय या फिर बाद में कोई कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान कर सकते हैं। 
 
इस आधिकारिक कार्यक्रम के बाद विश्व चैंपियनशिप में 2 बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु गाचीबावली स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी (पीजीडीए) जाएंगी, जहां पर वे साथी खिलाड़ियों और मीडिया से रूबरू होंगी। इस दौरान कई हस्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सुनील गावस्कर ने देखा कमेंट्री बॉक्स में पीवी सिंधू का मैच