साक्षी मलिक को 60 लाख रुपए देगा भारतीय रेलवे
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को उसके नियोक्ता भारतीय रेलवे ने 60 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
रेलवे मंत्रालय ने खेल शुरू होने से पहले ही स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़, रजत पदक पर 75 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इसके अलावा क्वालीफाइंग के लिए 10 लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
आरएसपीबी सचिव रेखा यादव ने कहा, रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने ओलंपिक से पहले ही पुरस्कार का ऐलान कर दिया था, ताकि खिलाड़ियों को अतिरिक्त प्रेरणा मिले।
साक्षी फिलहाल उत्तरी रेलवे में सीनियर क्लर्क हैं। उन्हें अब राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाएगा।भारतीय कुश्ती दल 23 अगस्त को लौटेगा और उसके बाद भारतीय रेलवे सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। (भाषा)