• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Indian woman archer Laxmirani Majhi
Written By
Last Updated :रियो डि जेनेरियो , मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (00:19 IST)

लक्ष्मीरानी माझी राउंड 32 में हारकर बाहर

Other Sports News
रियो डि जेनेरियो। भारत की महिला तीरंदाज लक्ष्मीरानी माझी रियो ओलंपिक की महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के राउंड 32 में सोमवार को स्लोवाकिया की अलेक्सांद्रा लोंगोवा से 1-7 से हारकर बाहर हो गईं। 
लक्ष्मीरानी उस भारतीय तिकड़ी का हिस्सा थीं, जो कल टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में रूस से हार गई थी। लक्ष्मीरानी की उम्मीदें व्यक्तिगत मुकाबलों पर टिकी हुई थीं, लेकिन वे राउंड 32 में स्लोवाकिया की तीरंदाज से 1-7 से हार गईं।
 
भारतीय तीरंदाज ने पहले दो सेट 25-27, 26-28 से गंवा दिए। उन्होंने तीसरा सेट 26-26 से टाई किया लेकिन चौथा सेट 24-27 से गंवाकर बाहर हो गईं। पहले सेट में लक्ष्मी ने 8, 9 और 8 के स्कोर किए जबकि लोंगोवा ने 10, 9 और 8 के स्कोर किए।
 
दूसरे सेट में लक्ष्मी ने 8, 9 और 9 तथा लोंगोवा ने 9, 9 और 10 के स्कोर किए। तीसरे सेट में लक्ष्मी ने 7, 9 और 10 जबकि लोंगोवा ने 9, 8 और 9 के स्कोर किए। चौथे सेट में लक्ष्मी ने 7, 8 और 9 के स्कोर किए और लोंगोवा ने 10, 8 और 9 के स्कोर कर यह सेट 27-24 से जीतते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।  इस हार के साथ लक्ष्मी का ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया। (भाषा)