• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Indian shooter Jitu Rai
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2016 (23:44 IST)

जीतू चूके, ओलंपिक अभियान समाप्त

Other Sport News
रियो डि जेनेरियो। भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय आखिरी सीरीज में 88 का बेहद खराब स्कोर कर रियो ओलंपिक निशानेबाजी की 50 मीटर पिस्टल पुरुष स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने से चूके गए और इसके साथ ही उनका ओलंपिक अभियान समाप्त हो गया।
जीतू 554 के स्कोर के साथ 41 निशानेबाजों में 12वें स्थान पर रहे। इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय निशानेबाज प्रकाश नंजप्पा 547 के स्‍कोर के साथ 25वें स्थान पर रहे। जीतू से भारत को खासी उम्मीदें थीं लेकिन अपने पहले ओलंपिक के दबाव में वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाये। जीतू इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर आठवें स्थान पर रहे थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय तीरंदाज बोम्बायला देवी प्री क्वार्टर फाइनल में