सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Indian archer Deepika Kumari, Laishram Devi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (22:08 IST)

दीपिका और बोम्बायला का ओलंपिक सपना टूटा

दीपिका और बोम्बायला का ओलंपिक सपना टूटा - Rio Olympic 2016,  Indian archer Deepika Kumari, Laishram Devi
रियो डी जेनेरियो। भारतीय स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और बोम्बायला लैशराम देवी के गुरुवार को व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में निराशाजनक रूप से हारने के साथ ही रियो ओलंपिक की महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में खेलों के छठे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टार तीरंदाज दीपिका को दिन के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। दीपिका को प्री क्वार्टर फाइनल में ताइपे की या-तिंग तान ने 6-0 से पराजित किया। 
 
ताइपे की तीरंदाज ने तीनों सेट 28-27, 29-26, 30-27 से जीते और अंतिम आठ में पहुंच गईं। इसके कुछ देर बाद ही बोम्बायला देवी की चुनौती भी टूट गई। बोम्बायला को मेक्सिको की एलेजांद्रा वैलेंशिया ने 6-2 से हराया। 
 
वैलेंशिया ने यह मुकाबला 28-26, 23-26, 28-27, 25-23 से जीता और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दीपिका ने कल शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक दो मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, जिससे उनसे उम्मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में दीपिका अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर थीं। वे मुकाबले में एक बार भी टेन नहीं मार सकीं।
 
दीपिका ने पहला सेट एक अंक के अंतर से गंवाया और दूसरा सेट दो अंक के अंतर से गंवा बैठी। भारतीय तीरंदाज को वापसी करने के लिए अगले तीनों सेट जीतने थे, लेकिन या-तिंग ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। या-तिंग ने तीसरे सेट में अपने तीनों शॉट 10-10 के मारे जबकि दीपिका तीनों शॉट 9-9 के ही खेल पाई।
 
इस हार के बाद भारत को बोम्बायला से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन निर्णायक मौकों पर उनकी चुनौती भी दम तोड़ गई। बोम्बायला की शुरुआत भी काफी खराब रही और पहले सेट के पहले शॉट में सात का स्कोर करने के बाद वे वापसी नहीं कर सकीं। उन्होंने पहला सेट 26-28 से गंवाया। (वार्ता)