#WebViral रियो ओलंपिक उद्घाटन समारोह में फहरा दिया झंडा
रियो ओलंपिक 2016 के उद्घाटन समारोह में टोंगा का झंडा फहराने वाले पिटा निकोलस ताओफातुआ की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। उद्घाटन समारोह में ताओफातुआ के हाथों में टोंगा का झंडा था, जिसे वे एरिना में ले गए और फहराने लगे।
झंडा फहराते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में जन्मे 32 वर्षीय ताओफातुआ ताइक्वांडो में हिस्सा ले रहे हैं और वे टोंगा की ओर से इस खेल में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।