• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. live PV Sindhu-cariolina marin match, Rio Olympics, badminton women's final match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (21:59 IST)

बैडमिंटन फाइनल : पीवी सिंधु को चांदी, कैरोलिना मारिन को सोना

बैडमिंटन फाइनल : पीवी सिंधु को चांदी, कैरोलिना मारिन को सोना - live PV Sindhu-cariolina marin match, Rio Olympics,  badminton women's final match
रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई। तीन गेम में स्पेन की 2 बार की वर्ल्ड चैम्पियन कैरोलिना मारिन ने सिंधु को 19-21, 21-12, 21-15 (2-1)  से हराया।  इस सनसनीखेज मुकाबले के हाईलाट्‍स... 
 


 
 


 
* पुरस्कार वितरण समारोह में जापान की तोकोहारा को कांस्य पदक, सिंधु को रजत पदक प्रदान किया गया
* व्यक्तिगत रूप से रजत पदक जीतने वाली सिंधु सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं
* कैरोलिना मारिन को स्वर्ण पदक पहनाने के बाद स्पेन का राष्ट्रगान बजाया जा रहा है 
* स्पेन के राष्ट्रगान के वक्त कैरोलिना की आंखों में गर्व और खुशी के आंसू आ गए 
* स्पेन के राष्ट्रगान के बाद कैरोलिना ने अपने साथ दोनों पदकवीर खिलाड़ियों को गले लगाकर तस्वीर खिंचवाई
* बाद में पीवी सिंधु ने भी तिरंगा ध्वज हाथों में लेकर लोगों का अभिवादन किया 

* मारिन ने तीसरा गेम 21-15 से जीतकर गोल्डमैडल जीता। सिंधु रजत सेे संतुष्ट 
* मारिन ने बैकहैंड  पर अंक अर्जित किया और गोल्ड मैडल से एक अंक दूर स्कोर 29
-14
* मारिन का प्लान कामयाब होता दिखाई दे रहा है। मारिन ने अपनी लीड 19-14 कर ली है 
* फोरहैंड टू फोरहैंड अटैक और मारिन ने लगातार दो बेजा गलती कर बैठी। स्कोर मारिन के पक्ष में 16-14 
* मारिन ने एक बार फिर 4 अंकों की बढ़त ले ली है। सिंधु समझ ही नहीं पा रही हैं कि कौनसी रणनीति अपनाएं

* मारिना के खेल में विविधता है और वे पेस चेंज करके लगातार अंक ले रही हैं स्कोर 15-12 
*  मिड ब्रेक के बाद ‍‍मारिन ने करारे स्मैश से एक अंक लिया और फिर सिंधु की सर्विस नेट में उलझी
* मारिन को 4 अंकों की बढ़त मिली। मारिना ने रिव्यू मांगा और स्कोर 14
-10 किया 

* मिड गेम ब्रेक का वक्त हो गया है और इस ब्रेक में सिंधु केवल 1 अंक से पीछे हैं 
* 31 स्ट्रोक की रैली के बाद आखिरकार सिंधु को अंक मिला। यह मैच 1 घंटे से ज्यादा का हो चुका है 
* एक समय मारिना 5 अंक की लीड पर थी लेकिन सिंधु ने वापसी की और स्कोर 10-10 किया 
* सिंधु ने लगातार 4 अंक बटोरे लेकिन मारिना अभी भी 
9-8 से आगे 
* सिंधु ने जोरदार स्मैश के साथ अंक बटोरा लेकिन अगले दो अंक गंवाए। मारिन के पास 9-4 की लीड 
* कैरोलिना मारिन दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन और एक बार ऑलइंग्लैंड चैम्पियन रह चुकी हैं
* मारिन  गेम कंट्रोल के साथ खेल रही हैं और अभी भी सिंधु रैली के बाद 3
-7 से आगे हैं  

* मारिन की खासियत यह है कि वे ओलंपिक प्रेशर हैंडल कर रहीं हैं और स्कोर 5-1 करने में सफल 

* तीसरा गेम शुरू... अभी तक दोनों ही खिलाड़ी 1-1 गेम जीत चुकी हैं 
* तीसरे गेम में मारिना को 20 की बढ़त ले ली है
* सिंधु मारिना के पेस को कम करने में नाकाम 
* रैली में हमेशा सिंधु को पाइंट मिलता है। स्कोर  1
-2 मारिना के पक्ष में 

* मारिन ने शानदार क्रॉस ड्रॉप शॉट लेकर दूसरा गेम  21-11 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी की  

* मारिन ने नेट पर बेजा गलती की स्कोर पहुंचा 11-19 
* सिंधु  ने लगातार 2 अंक लेकर स्कोर को 11-18 पर पहुंचाया 
* माारिन ने प्लेसमेंट से हाफ स्मैश लगाकर अंक बटोरा और स्कोर 18-9 किया
*  दूसरे गेम में करारे स्मैश से सिंधु ने अंक बटोरा लेकिन उनका अगला शॉॅट नेट में उलझा 
* मारिन का जोरदार हाफ स्मैश और अंक बटोरा। सिंधु अभी भी 8-16 से पीछे 

* भारत की सिंधु अभी भी काफी पीछे हैं और उन्हें अपना पेस बदलना होगा
* मैच में अभी स्कोर 14
-6 से पीछे चल रही हैं 
* ब्रेक के बाद सिंधु ने वापसी की और रैलियां खेलने पर मजबूर करके स्कोर 4-12 किया 
*  दूसरे गेम में सिंधु 2-11 से पीछे हैं। मारिना 9 अंकों की बढ़त ले चुकी हैं। 

* पहला गेम जीतने केे बाद दूसरे गेम में वर्ल्ड नंबर वन के खिलाफ सिंधु गेम कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं
* मारिन सिंधु को उनका गेम खेलने का मौका ही नहीं दे रही हैं और नेट के अलावा बहुत तेज शॉट्‍स खेल रही हैं
 

* दूसरे गेम में मारिन की जबरदस्त शुरुआत। मारिन ने 6-2  की बढ़त ली 
* मारिन सिंधु को रैली करने का मौका नहीं दे रही हैं
* सिंधु के शॉट्‍स साइड लाइन से बाहर जा रहे हैं 
* दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन स्पेन की मारिन रियो ओलंपिक में पहला गेम हारी हैं 


* सिंधु ने तीन अंक पीछे रहकर न केवल अपने गेम को कंट्रोल किया बल्कि पहला गेम 21-19 से जीत लिया 
*  सिंधु ने पहला गेम 21-19 से जीता
सिंधु गेम पाइंट पर 
* सिंधु का शानदार खेल स्कोर 19-19 
* नेट प्ले में सिंधु कामयाब स्कोर 18-19 
* 18-17 की लीड लेने वाली मारिन ने नेट कवरेज के कारण स्कोर 19-16  किया 
* 15 स्ट्रोक की लंबी रैली के बाद सिंधु ने अंक बटोरा और स्कोर 16-17 किया 

* सिंधु की वापसी, जबरदस्त खेल, शानदार नेट ड्रॉॅप
* सिंधु के खिलाफ मारिन बॉडी अटैक कर रही हैं
*  पहले गेम में सिंधु 15-17 से पीछे हैं 

* स्पेन की मारिन पहले गेम में अभी 15-11 से आगे है 
* लंबी रैली के बाद सिंधु के आक्रमण पर मारिन का ड्रॉप शॉट नेट में उलझा 
* मारिना काफी तेज खेल रही हैं और उन्होंने गेम का 13वां अंक अर्जित किया
* सिंधु के आग्रह पर शटल बदली गई और फिर सिंधु ने अंक लेकर स्कोर 9
-12 किया 
* स्पेन की वर्ल्ड नंबर वन मारिना मैच पर हावी
* मिड गेम ब्रेक के वक्त मारिना 11-6 से आगे 


* सिंधु ने डी पर से खेलना शुरू कर दिया है
* पहले गेम में सिंधु बेस लाइन से बाहर मार रही है जो उनके खतरनाक हैं 
* सिंधु तीन मर्तबा बेसलाइन से बाहर मार चुकी हैं
*  पहले गेम में भारत की सिंधु 6
-9 से पीछे हैं 

*  सिंधु और मारिन का मैच शुरु। पहले गेम में मारिन ने एक अंक से शुरुआत की
* काउंटर अटैक पर सिंधु ने अंक लेकर 1-1 की बराबरी की
* मारिन के खिलाफ सिंधु ने 2
-1 की बढ़त बनाई लेकिन बेजा गलती के कारण स्कोर 2-2 से बराबर 
* गोल्ड मैडल दांव पर लगा है और मारिन बहुत रणनीति के साथ ‍‍अपना मुकाबला खेल रही हैं 
* ताजा समाचार यह  है कि स्पेनिश मारिन 5-3 से आगे हैं 
 
* पीवी सिंधु और  कैरोलिना मारिन के बीच पहला गेम शुरु होने में कुछ ही मिनट बाकी 
*  भारत की प्रतियोगी होने के नाते पूरी हॉकी टीम और एथलीट सिंधु का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद हैं 
*  फिलहाल  बैडमिंटन कोर्ट पर पुरुष एकल का दूसरा सेमीफाइनल मैच चल रहा है
*  दूसरे सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर और  चीन के वेन लांग की टक्कर है 
*  चेन लांग वर्ल्ड चैम्पियन हैं।  चेन ने पहला गेम 21-14  जीत लिया है
*  दूसरे गेम को चेन लांग ने 21-15 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई 

पीवी सिंधु और स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं
* कैरोलिना मारिन दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं
* कैरोलिना 2014 और 2015 की वर्ल्ड चैम्पियन हैं
* कैरोलिना ने रियो ओलंपिक में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है

* भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी की कैरोलिना से कम नहीं है
* पीवी सिंधु ने चीनी दबदबे को खत्म किया है और यही कारण है कि उनका मनोबल ऊंचा है
* दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए 6 मुकाबलों में से 4 कैरोलिना ने और 2 पीवी सिंधु ने जीते हैं
* पीवी सिंधु की विश्व रैंकिंग 10 है जबकि कैरोलिना की रैंकिंग 1 है 
* सिंधु की ऊंचाई 5 फीट 10 इंच है तो कैरोलिना की 5 फीट 8 इंच
* सिंधु को विश्व बैडमिंटन में 2 बार कांस्य पदक मिला है 
*  दोनों ही खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में खेल रही हैं 
 
* जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराने के बाद सिंधु के हौंसले हिमालय की तरह विराट हो गए हैं
* सिंधु और नोजोमी के बीच ओलंपिक के पहले चार मुकाबले हुए थे जिसमें तीन सिंधू हारीं थी
* सिंधू को नोजोमी के खिलाफ एकमात्र जीत मिली थी, जब वे जूनियर मुकाबले को जीतने में सफल हुई थीं
* रियो ओलंपिक खेलों के बैडमिंटन सेमीफाइनल में सिंधू ने नोजामी ओकुहारा को धराशायी किया 
* सिंधू ने नोजामी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से शिकस्त दी