बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. डोर रिश्तों की
  4. 6 Great Ways to Surprise your spouse
Written By

न्यू ईयर पर गर्लफ्रेंड या वाइफ को ऐसे दे सरप्राइज, जानिए 6 शानदार तरीके

न्यू ईयर पर गर्लफ्रेंड या वाइफ को ऐसे दे सरप्राइज, जानिए 6 शानदार तरीके - 6 Great Ways to Surprise your spouse
रिश्ते में केवल प्यार और भरोसे का होना ही काफी नहीं है। भावनाओं को भी समय-समय पर और खास मौकों पर जाहिर करना बहुत जरूरी होता है। यदि आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को भी एक पूरा साल हो गया है या कई सालों का रिश्ता अब एक नए साल में कदम रखने जा रहा है, तो आपको इस खास मौके पर पार्टनर को अपनी भावनाओं जरूर बतानी चाहिए। इस काम के लिए सरप्राइज देने से अच्छा भला और क्या तरीका हो सकता है। 
 
आइए, जानते हैं न्यू ईयर पर गर्लफ्रेंड या वाइफ को सरप्राइज देने के 6 शानदार तरीके - 
 
1 इस न्यू ईयर उन्हें कहीं बाहर घुमाने ले जाए, आप उनकी कोई भी पसंदीदा जगह चुन सकते है या ऐसी कोई जगह जहां जाकर आप दोनों की यादे ताजा हो जाएं।
 
2 मोबाइल पर मैसेज तो आप उन्हें करते ही रहते होंगे, तो इस बार कोई ई-मेल व हाथों से लिखा लव लेटर उन्हें न्यू ईयर की शाम को दे सकते हैं।
 
3 अगर आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ को शॉपिंग करना पसंद हो, तो उन्हें शॉपिंग पर ले जाए और उनकी पसंद की ड्रेस दिलाए या उनके लिए अपनी पसंद की ड्रेस खरीदें।
 
4 अगर आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ को पार्टि करना पसंद हो, तो न्यू ईयर की शाम को उन्हें किसी कॉन्सर्ट में ले जाने के लिए पास पहले से खरीद ले,  फिर न्यू ईयर की शाम उन्हें पास व टिकट दे कर सरप्राइज कर दे।
 
5 पूरे साल आपने जो भी लम्हे साथ बिताए हैं, उनका एक फोटो या मेमोरी एल्बम बनाकर गर्लफ्रेंड या वाइफ को न्यू ईयर की शाम को तोहफे में दे सकते है।
 
6 अगर आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ खाने-पीने की शौकीन हो, तो उन्हें अपने हाथों से कोई डिश इस दिन बनाकर खिलाएं।
ये भी पढ़ें
क्रिसमस स्पेशल कविता : सांता तुम कहां हो