मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. डोर रिश्तों की
  4. Know what happier couples do to stay happy
Written By

जानिए, खुशहाल कपल खुश रहने के लिए क्या करते हैं

healthy relation
कई बार लोग दूसरों को अपने रिश्तों में खुश देखकर, चाहने लगते है कि उनका रिश्ता भी उनके साथी के साथ खुशहाल हो, लेकिन इतना चाहने के बाद भी वे अपने रिश्ते में खुश नहीं रह पाते। वे कई बार सोचते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बातें है, जो खुशहाल कपल खुश रहने के लिए करते है? आइए, हम आपको बताते हैं -
 
1. खुशहाल कपल पूरे दिन में कम से कम एक बार पूरे अटेंशन के साथ अपने साथी से बातचीत जरुरी करते है।
 
2 खुशहाल कपल साथ में समय बिताने को हमेशा प्राथमिकता में रखते है। वे पूरी कोशिश करते हैं कि समय मिलते ही अपने साथ के साथ लंच व डिनर करें या एक कॉल ही कर ले व वीकेंड पर वक्त बिताने के लिए कुछ अलग प्लान बनाते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि वे घूमने ही जाए, हो सकता है कि घर के कुछ जरूरी सामान ही साथ में लेने चले जाए या इवनिंग वाक ही साथ में कर लें।
 
3 खुशहाल कपल हमेशा अपने प्यार को एक दूसरे से जाहिर करते रहते हैं। वे कभी ये नहीं सोचते कि कुछ ही दिनों पहले ही तो ये बात कही थी।