• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 28 जून 2014 (17:46 IST)

विमान से पक्षी टकराया, यात्री सुरक्षित

विमान से पक्षी टकराया, यात्री सुरक्षित -
FILE
जयपुर। मस्कट से जयपुर पहुंची ओमान एयरवेज की उड़ान संख्या डब्लूवाई-273 से पक्षी टकरा जाने से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में सवार 149 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

जयपुर के हवाई अडडे पर उतरते समय पक्षी विमान से टकराया या उड़ान मार्ग में, इस बात पर सांगानेर हवाई अड्डा अधिकारी एवं ओमान एयरवेज के अधिकारी एकमत नहीं हैं।

सांगानेर हवाई अड्डा महाप्रबंधक (ऑपरेशन) जयंती प्रधान और ओमान एयरवेज के कीर्ति तिवारी ने कहा कि मस्कट से जयपुर पहुंची ओमान एयरवेज की उड़ान संख्या डब्लूवाई-273 से पक्षी टकरा गया लेकिन सभी यात्री और विमानकर्मी सुरक्षित हैं, विमान सुरक्षित उतर गया।

प्रधान ने कहा कि जयपुर हवाई अड्डे पर विमान के उतरते समय पक्षी नहीं टकराया है, विमान से पक्षी उड़ान मार्ग में किसी स्थान पर टकराया है। वहीं दूसरी ओर ओमान एयरवेज के तिवारी ने कहा कि जयपुर हवाई अड्डे पर विमान के उतरते समय पक्षी टकराया है, उड़ान मार्ग में नहीं।

तिवारी के अनुसार पक्षी विमान के अगले हिस्से से टकरा जाने से वह हिस्सा कुछ अंदर घुस गया, नया पुर्जा बाहर से मंगवाया है, क्षतिग्रस्त विमान ठीक होने के बाद ही मस्कट के लिए उड़ान भरेगा।

उन्होंने कहा कि मस्कट से आने वाला विमान ही शनिवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर जयपुर से मस्कट जाने वाले यात्रियों को लेकर जाने वाला था। विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण निर्धारित उड़ान अभी तक रवाना नहीं हुई है। सुबह की उड़ान से मस्कट जाने वाले 120 यात्रियों को होटल में रुकवाया गया है।

उन्होंने कहा कि मस्कट से जयपुर आया विमान ही वापस मस्कट जाता है। (भाषा)