बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By ND
Last Updated :चेन्नई , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:37 IST)

मिलिए भारत के मिस्टर बीन से!

मिस्टर बीन कलाधर
मिस्टर बीन किरदार का नाम सुनते ही शायद कई लोगों को हँसी आ जाए। बच्चों का पसंदीदा किरदार है, मिस्टर बीन, जो टीवी पर हमेशा नजर आता है। यहाँ एक शख्स है जो मिस्टर बीन की हूबहू नकल करता है। नाम है कलाधर।

इनका मेक-अप, भावाभिव्यक्ति आदि सभी कुछ ऐसा है, मानो सही के रोवन एटकिन्सन यानी मि. बीन हो। कलाधर हैं भी मिमिक्री आर्टिस्ट। वे पिछले 25 साल में करीब 6600 शो कर चुके हैं। कलाधर की खासियत यह है कि वे ये सब किसी से सीखे नहीं हैं।

उन्होंने खुद ही यह तैयारी 70 के दशक से करना शुरू की थी। उस समय यह कोई सिखाता भी नहीं था। इसलिए उन्होंने तब तक अभ्यास किया, जब तक उन्हें मंच पर प्रस्तुति का आत्मविश्वास नहीं आ गया।

जब उन्हें अपनी पहचान को और बढ़ाना था, तभी मिस्टर बीन का किरदार आया। यह बुजुर्गों और बच्चों में तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा था। इसके बाद उन्होंने इस पर प्रयोग करना शुरू किए। शो के लिए कई सीन की प्रेक्टिस की। जब उन्हें विश्वास हो गया कि वे इसे आसानी से कर सकते हैं तो उन्होंने भारतीय संदर्भ में इसमें अपनी ओर से कुछ दृश्य जो़ड़ना शुरू कर दिए।