Pahalgam terror attack : पहलगाम हमले पर जल्द एक्शन लें PM मोदी, राहुल गांधी बोले- आतंकियों को चुकानी होगी कीमत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहलगाम हमले पर मोदी सरकार देर न करे और तुरंत एक्शन ले। राहुल गांधी ने कहा कि आतंकियों को कीमत चुकानी होगी। पूरा विपक्ष सरकार के साथ हैं। केंद्र सरकार पहलगाम के मृतकों को शहीदों का दर्जा दे।
राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं कानपुर गया था और आंतकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं जिन्होंने ये किया है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमने कहा था कि जो हुआ है वो स्वीकार्य नहीं है। पूरा विपक्ष सरकार को समर्थन करेगा और हम दे रहे हैं। पीएम मोदी को सख्त कार्रवाई करनी है और हम सब उनके साथ खड़े हैं। परिवार ने पीएम मोदी के लिए एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके बच्चे को 'शहीद' का दर्जा दिया जाए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आतंकियों को ढुलमुल तरीके से नहीं, बल्कि पूरी मजबूती के साथ करारा जवाब देना है, ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कार्रवाई करनी है। पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। हमारा 100 प्रतिशत समर्थन सरकार के साथ है।
राहुल गांधी ने एक सवाल का जवाब देते हुए इस बात पर जोर दिया, यह पूरी तरह स्पष्ट है कि घटना के लिए जिम्मेदार कौन है। जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। प्रधानमंत्री को बिना किसी देरी या भ्रम के निर्णायक और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जल्द होनी चाहिए। बीते 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। Edited by: Sudhir Sharma