Last Modified: चेन्नई ,
गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (18:12 IST)
तमिलनाडु सरकार ने जांच आयोग गठित किया
चेन्नई। निर्माणाधीन 11 मंजिला आवासीय भवन गिरने के मामले में तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को जांच आयोग का गठन किया। हादसे में मरने वालों की संख्या 60 पहुंच गई है।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की घोषणा के अनुसार न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) आर. रघुपति की अध्यक्षता वाला एक सदस्यीय आयोग भवन गिरने की परिस्थितियों की जांच करेगी।
उन्होंने कहा कि आयोग यह पता लगाएगा कि किसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर मारे गए हैं और घायल हुए हैं। वह हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों का भी पता लगाएगा।
सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक के. कुलंदईसामी ने कहा कि अभी तक 60 लोग मारे गए हैं। इनमें से 40 पुरुष और 20 महिलाएं हैं। अभी भी कुछ लोगों के जीवित होने की संभावना जताते हुए अधिकारी ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों के पुराने अनुभव कहते हैं कि लोगों के जीवित होने की संभावना है। हालांकि गुरुवार को हादसे का 6ठा दिन है।
भवन के मलबे में अभी भी फंसे लोगों की संख्या के संबंध में पूछने पर उन्होंने इस संबंध में सटीक जानकारी देने से इंकार करते हुए दोहराया कि उसमें जीवित बचे लोगों को हर हाल में बचाने के प्रयास किए जाएंगे।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के डीआईजी एसपी सेलवान ने कहा कि हमें आशा है कि बचाव कार्य शुक्रवार शाम तक पूरा हो जाएगा। 28 जून को हुए इस हादसे के बाद 1 जुलाई तक मलबे से 8 महिलाओं सहित 27 लोगों को जीवित बचाया गया था।
बचाव कार्य में शामिल एक राजस्व अधिकारी ने आशंका जताई है कि मलबे में अभी भी 20-25 लोग फंसे हो सकते हैं। (भाषा)