• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By वार्ता

उत्तरप्रदेश पुलिस एसटीएफ को मिला ड्रोन

उत्तरप्रदेश पुलिस एसटीएफ को मिला ड्रोन -
लखनऊ। उत्तरप्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भी अब डायनामिक रिमोटली ऑपरेटेड इक्यूप्मेंट (ड्रोन) से लैस हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ को ड्रोन का अत्याधुनिक वर्जन नेत्र '2' हासिल हुआ है। इसके माध्यम से दूरस्थ व्यक्तियों के समूह, भवनों और धार्मिक स्थलों पर भीड़भाड़ वाले दिनों में निगरानी की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि नेत्र '2' का इस्तेमाल कानून-व्यवस्था तथा आपराधिक गतिविधियों की निगरानी के लिए किया जा सकेगा। अभी हाल ही में सहारनपुर तनाव के दौरान इसका प्रभावी इस्तेमाल करते हुए उपद्रवियों की निगरानी की गई।

उन्होंने कहा कि नेत्र '2' उपकरण का इस्तेमाल 400 मीटर की ऊंचाई और 4 किलोमीटर दूरी तक जा सकता है। इसके कैमरे को 'टिल्ट और जूम' करके दूरस्थ स्थान का भी चित्र लिया जा सकता है। (वार्ता)