सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. young man blew himself up with a blast using gelatin sticks
Last Updated : सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (12:56 IST)

प्रेम प्रसंग में युवक ने जिलेटिन की छड़ों से विस्फोट कर खुद को उड़ाया

प्रेम प्रसंग में युवक ने जिलेटिन की छड़ों से विस्फोट कर खुद को उड़ाया - young man blew himself up with a blast using gelatin sticks
Karnataka News: मांड्या (कर्नाटक) में प्रेमिका के घर के सामने एक व्यक्ति ने जिलेटिन (gelatin) की छड़ से विस्फोट कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। युवक उस लड़की से प्रेम करता था लेकिन लड़की के परिवार ने उसे अस्वीकार कर दिया था।
 
नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध था : पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह मांड्या जिले के कलेनहल्ली गांव की है। पुलिस के अनुसार रामचंद्र (21) का एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध था और पिछले साल उस नाबालिग को लेकर भागने पर उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद रामचंद्र 3 माह जेल में रहा।ALSO READ: Rajasthan : पुलिस ने किसान को आत्महत्या से बचाया, अब थमाया 9.91 लाख रुपए का बिल
 
पुलिस ने बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने लड़की के परिवार से समझौता कर लिया और अदालत में केस खारिज हो गया। लेकिन बाद में उसने लड़की को फोन करना शुरू कर दिया और उसके साथ अपने रिश्ते को बरकरार रखा।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की की कानूनी तौर पर शादी की उम्र हो जाने पर उसका परिवार उसकी शादी किसी और से करने की योजना बना रहा था।
 
अधिकारी ने बताया कि नागमंगला तालुक से कुछ दूरी पर स्थित एक गांव का निवासी रामचंद्र कथित तौर पर लड़की के परिवार द्वारा उसे अस्वीकार किए जाने से नाराज था। रविवार को वे अचानक नाबालिग लड़की के घर के सामने पहुंचा और अपने साथ लाए जिलेटिन छड़ से विस्फोट कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।ALSO READ: इंदौर के DFO ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच में जुटी पुलिस
 
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार का खदान व्यवसाय था और इसी से उसे जिलेटिन की छड़ें मिलीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta