गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman's house caught fire due to fireworks in marriage hall
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (15:57 IST)

मैरिज हॉल में आतिशबाजी से महिला के घर में लगी आग

मैरिज हॉल में आतिशबाजी से महिला के घर में लगी आग - Woman's house caught fire due to fireworks in marriage hall
नोएडा (यूपी)। नोएडा में सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 में एक बारात घर में शादी के समय आतिशबाजी होने से निकट की केंद्रीय विहार सोसायटी में एक फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। इस फ्लैट में रहने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट की।

 
इस महिला ने 'एक्स' पर लिखा कि उसकी सोसाइटी के पास बने एक नामी मैरिज हॉल में शादी के समय पटाखे चलाए जा रहे थे जिसकी वजह से कुछ पटाखे उसके घर की तरफ आए तथा उसकी बालकनी में रखे कपड़ों में आग लग गई। उसने लिखा कि काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

 
उसके इस पोस्ट के आधार पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नोएडा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत पूछने पर सेक्टर 49 के थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की तरफ से अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस पोस्ट के आधार पर मैरिज हॉल के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग, बिहार में सबसे कम