शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Vivian Richards
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (22:55 IST)

असम की चाय के मुरीद हुए पूर्व स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स

असम की चाय के मुरीद हुए पूर्व स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स - Vivian Richards
गुवाहाटी। दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने गुरुवार को कहा कि वे असम की चाय अपने घर लेकर जाएंगे, क्योंकि वे इसे सबसे अच्छी चाय में से एक मानते हैं। विंडीज के पूर्व कप्तान ने असम के मौसम की भी तारीफ की और कहा कि भारत और एंटीगुआ में कई बातें समान हैं।
 
 
रिचर्ड्स ने यहां कहा कि गुवाहाटी आना एक खूबसूरत अनुभव रहा। जब मैं कोलकाता से यहां आया तो हवा बेहद स्वच्छ थी। मुझे इस जगह की खूबसूरती पसंद आई। आपकी चाय खास है। जब भी मैं यहां आता हूं, तो मैं इसे लेता हूं। यह दुनियाभर में प्रख्यात है। जब भी मैं कहीं जाता हूं, मैं यह जानने की कोशिश करता हूं कि वहां की खासियत क्या है? यहां की चाय खास है।
 
उन्होंने बताया कि वे अपने साथ चाय लेकर जा रहे हैं, क्योंकि असम की चाय दुनिया की श्रेष्ठ चायों में से एक है। 
ये भी पढ़ें
रोनाल्डो ने जुवेंटस के लिए बचाया अंक, मैच 2-2 से ड्रॉ करा लिया