मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (23:01 IST)

रोनाल्डो ने जुवेंटस के लिए बचाया अंक, मैच 2-2 से ड्रॉ करा लिया

रोनाल्डो ने जुवेंटस के लिए बचाया अंक, मैच 2-2 से ड्रॉ करा लिया - Cristiano Ronaldo
अटलांटा। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने आखिरी क्षणों में किए गए गोल की मदद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हुई जुवेंटस को अटलांटा के खिलाफ हार से बचाकर मैच 2-2 से ड्रॉ करा दिया। इसी के साथ जुवेंटस सिरी ए में नेपोली से सीधे 9 अंक के अंतर के साथ शीर्ष स्थान पर मजबूत हो गई है।
 
 
कार्लो एंसेलोती की टीम नेपोली पूर्व चैंपियन टीम से अंतर कम करने का मौका गंवा बैठी और इंटर मिलान के वैकल्पिक खिलाड़ी लॉतारो मार्टिनेज ने सान सिरो में खेले गए मैच में स्टॉपेज टाइम में गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिला दी। हालांकि यह मैच सेनेगली डिफेंडर कालिडू कोलिबाली पर किए गए नस्लभेदी नारों के कारण विवादों में आ गया।
 
जुवेंटस कोच मासिमिलानो एलेगरी ने रोनाल्डो को आराम देने का फैसला किया था लेकिन 33 वर्षीय पूर्व रियाल मैड्रिड खिलाड़ी रोनाल्डो ने 78वें मिनट में गोल कर अपनी टीम के लिए अंक बचा लिया। अटलांटा के लिए डुवान जवाटा के 2 गोल के बाद उनकी टीम को 2-0 की बढ़त मिली थी लेकिन बेरात जिमसिती के आत्मघाती गोल ने जुवेंटस को फायदा पहुंचाया और फिर रोनाल्डो के आखिरी समय में गोल से मैच 2-2 से बराबर हो गया।
 
रोनाल्डो के इस बराबरी के गोल की बदौलत जुवेंटस अब सिरी ए में अपराजेय बनी हुई है जबकि शनिवार को वह सम्पदोरिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगी। 
ये भी पढ़ें
बंगाल को धूल चटाकर यूपी प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में, चैंपियन पटना बाहर