रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, लगा 2 लाख 96 हजार रुपए का जुर्माना
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (08:29 IST)

प्रदूषण फैलाना पड़ा महंगा, लगा 2 लाख 96 हजार रुपए का जुर्माना

Air quality
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने वायु गुणवत्ता प्रभावित होने से रोकने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया और नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से 2 लाख 96 हजार रुपए अर्थदंड के रूप में वसूला गया। इस अभियान के तहत सड़कों पर पानी का छिड़काव भी हुआ।
जन स्वास्थ्य अधिकारी एससी मिश्रा ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न जगहों पर एक विशेष अभियान के तहत छापेमारी की। उन्होंने बताया कि काफी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए जिनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई।
 
उन्होंने बताया कि 2,96,000 रुपए नोएडा प्राधिकरण ने अर्थदंड के रूप में वसूला है तथा विभिन्न स्थानों से कुल 340 टन सी एंड डी मलबे को उठाया गया तथा उसे निस्तारण करने हेतु सेक्टर 80 स्थित सी एंड डी प्रोसेसिंग प्लांट पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि 67 मार्गों पर लगभग 243 किलोमीटर लंबी सड़क को में मेकेनिकल स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बघेल और चौधरी की प्रतिद्वंद्विता ने उपचुनाव को बनाया रोचक