शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Villagers attack temporary camp of Assam Rifles
Last Updated : सोमवार, 13 जनवरी 2025 (22:57 IST)

असम राइफल्स के अस्थायी शिविर पर ग्रामीणों का धावा, कैंप को किया क्षतिग्रस्त, क्या कर रहे थे मांग

अशांति के बाद अधिकारियों ने शनिवार को 2 पड़ोसी गांवों में कर्फ्यू लगा दिया

Violence in Manipur
Villagers attack Assam Rifles: मणिपुर (Manipur) में हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। अब कामजोंग जिले में भीड़ ने असम राइफल्स (Assam Rifles) के एक अस्थायी शिविर पर धावा बोला है। मणिपुर में हाल के महीनों में लगातार हिंसा और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस घटना ने सुरक्षा बलों और स्थानीय निवासियों के बीच बढ़ते असंतोष को एक बार फिर उजागर किया है। कैंप को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
 
मणिपुर के 2 गांवों में एक बार फिर कर्फ्यू लगा : मणिपुर में जातीय और सांप्रदायिक तनाव के बीच ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था की चुनौती को और जटिल बना रही हैं। कथित उत्पीड़न और लकड़ी की ढुलाई पर प्रतिबंध के विरोध में भीड़ विरोध कर रही थी। होंगबेई क्षेत्र में शिविर पर हमला करने वाले समूह के सदस्य नगा बहुल जिले के कसोम खुल्लेन ब्लॉक के थे। मणिपुर के 2 गांवों में एक बार फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है।ALSO READ: मणिपुर में फिर बवाल, भीड़ के हमले में SP घायल, कांगपोकपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
 
असम राइफल्स ने कैंप को खाली कर दिया : मीडिया खबरों के मुताबिक घटना 11 जनवरी को हुई। इसके बाद असम राइफल्स ने कैंप को खाली कर दिया। ग्रामीणों ने कैंप पर धावा बोलते हुए उसे तोड़ दिया। क्षेत्र में हालिया हिंसा और तनावपूर्ण स्थिति के चलते सुरक्षा बलों की तैनाती और उनके कैंप अक्सर विवादों में रहे हैं। प्रशासन ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।ALSO READ: मणिपुर के गांव में उग्रवादियों का हमला, भारी मात्रा हथियार बरामद
 
इन गांवों में लगा कर्फ्यू : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में अशांति के बाद अधिकारियों ने शनिवार को 2 पड़ोसी गांवों में कर्फ्यू लगा दिया। जिले के अधिकारियों ने एक आदेश में कहा कि कांगचुप गेलजांग उप-मंडल के अंतर्गत कोंसाखुल और लीलोन वैफेई गांवों में शांति भंग होने की आशंका है। इसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक दोनों गांवों में और इसके आसपास लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया।(इनपुट एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार