1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. verdict reserved on Aryan Khan's bail
Written By
Last Updated: गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (17:03 IST)

आर्यन खान को बड़ा झटका, अभी रहना होगा जेल में, जमानत पर फैसला सुरक्षित

मुंबई। मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस मामले में किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा। हालांकि गुरुवार को सेशंस कोर्ट ने उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा लिया है। 
 
आर्यन की जमानत पर अब फैसला 20 तारीख को सुनाया जाएगा। ऐसे में खान को तब तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा। आर्यन के वकील ने सौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए।
 
दूसरी ओर, एनसीबी ने कोर्ट से कहा कि आर्यन अक्सर ड्रग्स का सेवन करता है और हमारे पास इसके सबूत हैं। एनसीबी ने कहा कि उनके पास मौजूद सबूत बताते हैं कि शाहरुख का बेटा आर्यन अक्सर प्रतिबंधित ड्रग्स का इस्तेमाल करता था और ऐसा वो कई साल से कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन को हिरासत में लिया था। हालांकि आर्यन के समर्थकों को उम्मीद थी कि उन्हें आज जमानत मिल जाएगी, लेकिन अदालत की ओर से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
ये भी पढ़ें
4 महीने बाद उत्तराखंड के चीन बॉर्डर से लगी दारमा और चौंदास घाटियों का संपर्क बहाल