शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Vaishali
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (11:20 IST)

वैशाली में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 8 गिरफ्तार

वैशाली में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 8 गिरफ्तार - Vaishali
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुरुवार देर रात पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 
 
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर वैशाली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के निकट एक बोलेरो से 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने इस दौरान शराब तस्करी के आरोप में चालक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बोलेरो के अलावा 2 मोटरसाइकलों को भी जब्त किया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि वहीं जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनापुर गांव के निकट एक कार से पुलिस ने 186 बोतल विदेशी शराब बरामद की। मौके पर से 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में 2 उत्तरप्रदेश का तथा 1 बिदुपुर का निवासी है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूपी विधानसभा में मिला विस्फोटक, सुरक्षा के लिए उठाए यह बड़े कदम...