सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. unique marriage in bihar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मई 2022 (10:19 IST)

बिहार में हुई अनोखी शादी, बिन बुलाए पहुंचे हजारों लोग

Bihar
शादी के इस सीजन में बिहार में एक अनोखी शादी देखने को मिली। दरअसल, यहां भागलपुर जिले के नवगछिया में 36 इंच लंबे दूल्‍हे ने 34 इंच लंबी दुल्‍हन के साथ शादी रचाई है। रोचक बात यह भी है कि इस शादी में हजारों लोग बिना बुलाए ही शामिल हो गए।

खबरों के अनुसार, यह अनोखी शादी रविवार को यहां भागलपुर जिले के नवगछिया में हुई। जहां 36 इंच लंबे मुन्‍ना ने 34 इंच लंबी दुल्‍हन ममता के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। विवाह समारोह के दौरान इतनी भीड़ बढ़ गई कि उसे संभालना मुश्किल हो गया।

इस अनोखी शादी में शामिल लोग वर-वधू के साथ सेल्फी लेते और वीडियो बनाते नजर आए। शादी समारोह देखकर लग रहा था कि मानो किसी सेलिब्रिटी की शादी हो रही है।
ये भी पढ़ें
मई में 5 दिन में 4 बार कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीज भी 20 हजार के करीब