शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 5 may
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मई 2022 (10:41 IST)

मई में 5 दिन में 4 बार कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीज भी 20 हजार के करीब

मई में 5 दिन में 4 बार कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीज भी 20 हजार के करीब - CoronaVirus India Update : 5 may
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पिछले 5 दिनों में 4 बार 3 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। इस बीच एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 20 हजार के करीब पहुंच गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,275 नए मामले सामने आए, 3010 रिकवर हुए और 55 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19,719 हो गई।
 
अब तक कुल 4 करोड़ 30 लाख 91 हजार 393 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,25,47,699 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 5 लाख 23 हजार 975 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं।
 
दैनिक पॉजिटिविटी (संक्रमण) दर 0.77 प्रतिशत है, जबकि इसकी साप्ताहिक दर 0.78 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। 0.05 प्रतिशत प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 189.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,23,975 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,845, केरल के 69,164, कर्नाटक के 40,102, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,177, उत्तर प्रदेश के 23,508 और पश्चिम बंगाल के 21,202 लोग थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 55 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 52 और हरियाणा, राजस्थान तथा दिल्ली में एक-एक मामला सामने आया। 
ये भी पढ़ें
Coronavirus : पंजाब की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पर कोरोना का कहर, 71 छात्र मिले पॉजिटिव