मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Truck rammed into security vehicle in Shubhendu Adhikari's convoy
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जुलाई 2022 (00:56 IST)

शुभेंदु अधिकारी के काफिले में ट्रक ने सुरक्षा वाहन को मारी टक्कर, भाजपा ने जताई 'साजिश' की आशंका

शुभेंदु अधिकारी के काफिले में ट्रक ने सुरक्षा वाहन को मारी टक्कर, भाजपा ने जताई 'साजिश' की आशंका - Truck rammed into security vehicle in Shubhendu Adhikari's convoy
कांथी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले के एक सुरक्षा वाहन को शुक्रवार दोपहर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह घटना उस वक्त हुई जब शुभेंदु तामलुक से कांथी आ रहे थे। दुर्घटना के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के पीछे कोई 'साजिश' हो सकती है।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मारिशदा में हुई इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। हालांकि दुर्घटना के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के पीछे कोई ‘साजिश’ हो सकती है, जिसे राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने खारिज कर दिया।

काफिले में शुभेंदु की सुरक्षा में लगे केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के जवानों का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, रास्ते में तेज रफ्तार से जा रही एक बस वाहन से आगे निकलने लगी और इसी दौरान वाहन को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। शुभेंदु ने बाद में क्षतिग्रस्त वाहन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि वह और उनके काफिले के सभी लोग सुरक्षित हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Alert : गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश, आणंद में 2 की मौत, निचले इलाके जलमग्न