गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Triple talaq
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (14:31 IST)

1 रखूं या 4 बीवी तुझे क्या, 3 तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला

Triple talaq
अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा के शहर कोतवाली क्षेत्र में पत्नी का पति के दूसरी महिला से अवैध संबंधों का विरोध करना भारी पड़ गया और पति ने मारपीट कर घर से यह कहकर निकाल दिया कि एक रखूं या चार तुझे क्या? 
 
पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बटवाल मोहल्ला निवासी एक महिला का निकाह 10 साल पहले शहर निवासी नियाज के साथ हुआ था। महिला का कहना है बीते कुछ दिन से उसका पति घर पर रात में देर से आता था।
 
पता चला कि उसके शौहर के दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं। महिला ने शौहर के अवैध संबंधों का विरोध किया तो यह सुनकर शौहर गुस्से से भड़क गया। गाली गलौच करते हुए बोला कि मैं एक पत्नी रखूं या चार तुझे कोई मतलब नहीं होना चाहिए। 
 
पति ने एक अक्टूबर की रात 9 बजे पत्नी को तीन तलाक बोलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह मायके पहुंची और साथ हुई घटना परिजनों को बताई।
 
महिला ने कल गुरुवार को शौहर के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि अवैध संबंधों के विरोध पर पत्नी को तीन तलाक बोलने और मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
कभी दाएं तो कभी बाएं हाथ में दिखा प्लास्टर, क्या फ्रैक्चर का नाटक कर रहे हैं शिवराज...जानिए सच...