बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. train runs on wrong track
Written By
Last Modified: भुवनेश्वर , गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (07:59 IST)

गलत रूट पर दौड़ी ट्रेन, बड़ा हादसा टला...

train
भुवनेश्वर। मुंबई को जाने वाली पुरी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ओडिशा में उस समय एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई जब स्टेशन मास्टर की लापरवाही के कारण ट्रेन को राजा अथगारा स्टेशन से गलत रूट पर भेज दिया गया। इस मामले में स्टेशन मास्टर को निलंबित करके जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
पूर्व तटीय रेलवे सूत्रों ने बताया कि माछापुर में स्टेशन मास्टर की लापरवाही के चलते मंगलवार रात ट्रेन को गलत रूट पर जाने की इजाजत दी गई।
 
जब रेलवे अधिकारियों को उनकी गलती का पता चला तो ट्रेन को राधाकिशोरपुर से फिर वापस लाकर निर्धारित ढेंकनाल रूट पर रवाना किया गया। रेल कर्मियों इस चूक की वजह से कई यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी।
 
सूत्रों ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए माछापुर स्टेशन मास्टर चंद्रभानु सामल को कर्तव्य में भारी लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है और घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दाभोलकर और पंसारे की हत्या योजनाबद्ध थी: उच्च न्यायालय