मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. three divorce law, BJP leader, threat
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (22:56 IST)

तीन तलाक पर कानून की मांग करने वाली भाजपा नेता को धमकी

तीन तलाक पर कानून की मांग करने वाली भाजपा नेता को धमकी - three divorce law, BJP leader, threat
फिरोजाबाद। तीन तलाक पर कानून बनाने के लिए मुस्लिम महिलाओं द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के बाद आज कुछ सिरफिरों ने मुस्लिम भाजपा नेता गुलजार को धमकी देने पर उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है।


पुलिस के अनुसार, मुस्लिम भाजपा नेता गुलजार को कुछ मुस्लिम समुदाय के युवकों ने ज्ञापन दिलवाने को लेकर धमकी दी है। इस संबंध में उसने जिला एवं पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, सीओ सिटी डॉ. अरुण कुमार, थाना प्रभारी मय फोर्स भाजपा नेता के आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पुलिस प्रशासन ने भाजपा नेता एवं उसके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके। गौरतलब है कि कल कश्मीरी गेट, चिश्ती नगर, उर्दू नगर और गालिब नगर की कई महिलाएं भाजपा नेता गुलजार, मुहम्मद असनत और हाजी रईस के साथ डीएम कार्यालय पहुंचीं।

उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम नेहा शर्मा को दिया था। जिसमें मांग की थी कि देश की करोड़ों मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक साथ तीन तलाक के खिलाफ कानून बनना चाहिए। उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा था कि इस मामले में सभी दलों को एक मंच पर लाकर कानून को पास कराने की पहल की जाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गीता की मुलाकात सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ से कराई