• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 29 जनवरी 2018 (11:49 IST)

तीन तलाक को लेकर मोदी की विपक्षियों से अपील

तीन तलाक को लेकर मोदी की विपक्षियों से अपील - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सभी राजनीतिक दलों से ‘विनम्र आग्रह’ किया कि वे एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस विधेयक का पारित होना मुस्लिम महिलाओं के लिए नववर्ष का उपहार होगा।
 
 
मोदी ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों और लोगों की आकांक्षाओं के बावजूद पिछले सत्र में तीन तलाक विधेयक पारित नहीं हो सका। यद्यपि इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए थी, क्योंकि यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों से संबंधित है, लेकिन यह विधेयक पारित नहीं किया जा सका।
 
मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 संसद के पिछले शीतकालीन सत्र में पारित हो गया था और फिलहाल यह राज्यसभा में लंबित है। कई विपक्षी दल इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग कर रहे हैं। बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अनुकूल बजट की उम्मीद, शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड