Last Modified: मुंबई ,
रविवार, 24 जनवरी 2016 (07:42 IST)
मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई। गणतंत्र दिवस से पहले देश में कहीं भी आतंकी हमला होने की आशंका के बीच शनिवार को छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक धमकी भरा फोन आया जिसमें हवाई अड्डे को उड़ाने की बात कही गई।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, 'एक अनजान व्यक्ति ने संयुक्त नियंत्रण कक्ष में फोन कर हवाई अड्डे को दो फरवरी से पहले उड़ाने की धमकी दी। फोन करने वाला हिंदी में बात कर रहा था। फोन एक अज्ञात नंबर से आया था।
प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डा बम थेट्र असेसमेंट कमेटी ने साढ़े सात बजे कॉल की समीक्षा की और कॉल को गैर विशिष्ट बताया। (भाषा)