• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Theft, Theft in house
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मई 2017 (23:02 IST)

'बाहुबली-2' देखने गए व्यक्ति के घर चोरी

Theft
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक शहर के पंचवटी इलाके में मंगलवार शाम फिल्म 'बाहुबली-2' देखने गए एक व्यक्ति के घर से चोर पांच लाख रुपए के आभूषण और नकदी चुरा ले गए।
        
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक घर के सदस्य फिल्म बाहुबली-2 देखने के लिए कल शाम थिएटर में गए थे और चोर मौका पाकर आभूषण और नकदी चुराकर ले गए। पंचवटी के हीरावाडी इलाके में बनी नई इमारत कृष्णा प्राइड अपार्टमेंट में विकी ससाने और उनका परिवार रहता है। नई इमारत होने के कारण अभी तक उस इमारत में चौकीदार नहीं रखा गया है। कल शाम परिवार के लोग जब फिल्म देखने गए तो यह घटना घटी।
        
फिल्म देख कर जब परिवार के लोग वापस आए तो देखा कि उनके घर में चोरी हुई  है। चोरों ने साढ़े चार लाख रुपए मूल्य का 150 ग्राम सोना और 50 हजार रुपए नकद ले कर फरार हो गए। ससाने ने तुरंत इस घटना की जानकारी पंचवटी के पुलिस स्टेशन को दी थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सातवें वेतन आयोग में पेंशनरों के लाभ में संशोधन को मंजूरी