हैदराबाद। छोटे परदे के एक कामेडियन पर आज एक समुदाय के सदस्यों ने यहां फिल्म नगर में हमला किया। पुलिस के अनुसार लोगों ने अभिनेता द्वारा एक कामेडी शो में उनकी जाति का कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक चित्रण’ किए जाने को लेकर हमला किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और हमलावरों को तितर-बितर कर वेणु को बचाया। उन्होंने कहा कि बाद में अभिनेता ने बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई।
अभिनेता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
एसीपी ने कहा कि समुदाय के कुछ सदस्यों ने भी उनकी जाति को ‘अपमानित करने’ को लेकर वेणु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद अभिनेता और कार्यक्रम (कामेडी शो) के आयोजकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। (भाषा)