बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. telangana girl a ramya 17 battling cancer made police commissioner for a day 2
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (21:51 IST)

ब्लड कैंसर से जूझ रही 17 साल की लड़की का सपना हुआ पूरा, एक दिन के लिए बनी पुलिस कमिश्नर

Blood Cancer
हैदराबाद। ब्लड कैंसर से जूझ रही एक 17 साल की लड़की का तेलंगाना की राचाकोंडा पुलिस ने पूरा किया। इस लड़की को एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
 
17 साल की राम्या एक दिन का पुलिस कमिश्नर बनकर बहुत खुशी हुई। रम्या 12वीं में पीसीएम स्ट्रीम से पढ़ाई करती है।
 
राम्या का सपना था कि वह कमिश्नर की कुर्सी पर बैठे और अधिकारियों को आदेश दे। उसका यह सपना पूरा हुआ। वह कुर्सी पर बैठी और अधिकारियों ने उसके आदेश का पालन भी किया।
 
राम्या का निम्स हैदराबाद में इलाज चल रहा है। इतनी कम उम्र में शायद उन्हें नहीं मालूम कि उसकी जिंदगी का क्या होगा, लेकिन जब वह किसी से मिलती है तो मुस्कराकर बोलती है कि उसे बड़े होकर पुलिस अधिकारी बनना है और देश की सेवा करना है।