शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tanushree Dutta-Nana Patekar case
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (20:31 IST)

नाना पाटेकर की मुश्किल बढ़ी, तनुश्री दत्ता यौन उत्पीड़न मामले में 10 दिन का अल्‍टीमेटम

नाना पाटेकर की मुश्किल बढ़ी, तनुश्री दत्ता यौन उत्पीड़न मामले में 10 दिन का अल्‍टीमेटम - Tanushree Dutta-Nana Patekar case
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता यौन शोषण मामले में अभिनेता नाना पाटेकर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। महाराष्ट्र महिला आयोग ने इस मामले में नाना को नोटिस भेजा है। 
 
जानकारी के मुताबिक राकेश सारंग और गणेश आचार्य को भी आयोग ने नोटिस भेजा है। महाराष्ट्र महिला आयोग प्रमुख विजया रहाटकर ने बताया कि आयोग ने नाना पाटेकर सहित अन्य आरोपियों से 10 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है। 
 
उन्होंने बताया कि आयोग तनुश्री दत्ता मामले में चल रही जांच की जानकारी मांगी है साथ ही दत्ता को भी इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए संपर्क किया है।
 
2008 का है मामला : उल्लेखनीय है कि तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने मामले में नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप के मुताबिक साल 2008 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के लिए उन्हें एक आइटम नंबर शूट करना था। शूटिंग के दिन नाना भी सेट पर मौजूद थे। तनुश्री ने कहना है कि शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। 
 
नाना ने नहीं की बात : वहीं नाना ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरा बयान वही है जो 10 साल पहले था। इस मामले में मेरे वकील ने ज्यादा बात करने से मना किया है।