• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tamil Nadu Government Budget
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (14:51 IST)

तमिलनाडु विधानसभा में बजट पेश, कोई नया कर नहीं, 2000 करोड़ की पार्किंग परियोजना का ऐलान

तमिलनाडु विधानसभा में बजट पेश, कोई नया कर नहीं, 2000 करोड़ की पार्किंग परियोजना का ऐलान - Tamil Nadu Government Budget
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया। नए साल के बजट में किसी नए कर का प्रावधान नहीं किया गया है। सरकार ने बजट में कई क्षेत्रों के लिए कार्यक्रमों का ऐलान किया है। इसमें 2000 करोड़ रुपए की समग्र पार्किंग प्रबंधन परियोजना भी शामिल है।

सरकार ने कहा कि आने वाले वर्ष में राजस्व घाटे में कमी आएगी। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने राज्य विधानसभा में बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं रखा है, लेकिन राजस्व घाटा करीब 14,300 करोड़ रुपए के आसपास रहने का अनुमान है।

उन्होंने कहा, राज्य को कर से होने वाली आमदनी में वृद्धि, उज्ज्वल डिस्कॉम एस्यूरेंस योजना (उदय) और वेतन संशोधन से सरकार को उम्मीद है कि आने वाले समय में राजस्व घाटे में कमी आएगी। सरकार ने बजट में कई क्षेत्रों के लिए कार्यक्रमों का ऐलान किया है। इसमें 2000 करोड़ रुपए की समग्र पार्किंग प्रबंधन परियोजना भी शामिल है।