गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Students punished for not paying fees in Thane, teacher suspended
Written By
Last Modified: रविवार, 7 मई 2023 (13:42 IST)

ठाणे में फीस नहीं चुकाने पर छात्रों को किया दंडित, शिक्षिका निलंबित

Student
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कथित तौर पर स्कूल फीस नहीं चुकाने पर एक शिक्षिका द्वारा कुछ छात्रों को दंडित किए जाने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। एक निजी स्कूल में छठी कक्षा की शिक्षिका ने छात्रों को अपनी नोटबुक में 30 बार यह लिखने को कहा कि कल मैं अपनी स्कूल फीस लाना नहीं भूलूंगा/भूलूंगी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां के एक निजी स्कूल में छठी कक्षा की शिक्षिका ने छात्रों को अपनी नोटबुक में 30 बार यह लिखने को कहा कि कल मैं अपनी स्कूल फीस लाना नहीं भूलूंगा/भूलूंगी। शिक्षिका ने छात्रों को जो लिखने के लिए कहा था उसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित होने के बाद कुछ अभिभावकों ने प्रदर्शन शुरू किया।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया और निगम आयुक्त अभिजीत भांगर ने शिक्षा अधिकारी को स्कूल का दौरा करने तथा मामले में जांच करने का आदेश दिया। टीएमसी ने शनिवार को कहा कि शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू की, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। शिक्षा विभाग ने स्कूल को शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई का निर्देश दिया था।

ऐसी बातें दोबारा नहीं हों, इसके लिए स्कूल को चेतावनी भी दी गई। स्कूल मामले में जांच कर रहा है और शिक्षा विभाग इस पर नजर रखे हुए है। भांगर ने कहा कि इस तरह से छात्रों पर दबाव बनाना गलत है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऐसे माहौल पैदा करने पर प्रतिबंध है जिनसे कि छात्रों को मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़े। इस तरह की स्थिति का बच्चों की मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है और स्कूल को इससे सचेत रहने की आवश्यकता है। (File photo)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Crude Oil : भारत ने OPEC से घटाया कच्चे तेल का आयात, 46 प्रतिशत के सर्वकालिक निचले स्तर पर