मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sparrow collides with Plane
Written By
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (11:22 IST)

विमान से चिड़िया टकराई, बाल-बाल बचे 134 यात्री

विमान से चिड़िया टकराई, बाल-बाल बचे 134 यात्री - Sparrow collides with Plane
चेन्नई। दोहा जा रहे विमान में सवार यात्री उस समय बाल बाल बच गए जब विमान से एक चिड़िया टकरा गई। हादसे के बाद विमान को चेन्नई हवाईअड्डे वापस लौटना पड़ा। विमान में 134 यात्री सवार थे।
 
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यहां अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद निजी कंपनी के एक विमान से चिड़िया टकरा गई। घटना के बाद विमान चेन्नई हवाईअड्डे लौटा और सुरक्षित नीचे उतरा।
 
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को किसी दूसरे विमान से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। विमान दो घंटे बाद दोहा के लिए रवाना हुआ।