रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. firing on Tea stall in Unnav
Written By
Last Modified: उन्नाव , गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (10:29 IST)

चाय की दुकान पर चली गोलियां, मासूम की मौत

Unnav
उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों द्वारा चाय की दुकान पर की गई गोलीबारी में एक बालक की गोली लगने से मृत्यु हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया।
 
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि उन्नाव कोतवाली इलाके में चाय विक्रेता विशाल की दुकान पर तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और उससे मारपीट करने लगे। इस दौरान उन युवकों द्वारा की गई गोलीबारी में लखीमपुर खीरी निवासी इमरान का 11 वर्षीय बेटा अयान और बहराइच के फकरपुर इलाके का रहने वाला युवक रिजवान घायल हो गया।
 
उन्होंने बताया इस घटना में घायल अयान की मृत्यु हो गई। इस सिलसिले में तीन लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आईएसआईएस को एक के बाद एक करारी शिकस्त दी : ट्रंप