शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. siwan news : story of sarvan chauhan becoming sahil ali
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 अगस्त 2023 (11:32 IST)

बिहार के सिवान में मोहब्बत के लिए सरवन चौहान बना साहिल अली

sarwan chauhan becomes sahil ali
Siwan news : अंजू और सीमा हैदर की तरह ही प्यार में पागल होकर सरवन चौहान साहिल अली बन गया। बिहार के सिवान में हुई इस घटना के बाद साहिल सोशल मीडिया पर छा गया है। मोहब्बत के लिए उसने नाम और धर्म ही नहीं बदला बल्कि वह एक मदरसे में मौलाना भी बन गया।
 
जब प्रेमिका ने सरवन के नए लुक का फोटो लोगों को दिखाया तो सभी दंग रह गए। देखते ही देखते सरवन के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
 
हालांकि सरवन के परिजनों ने प्रेमिका पर उसे बरगलाने का आरोप लगाया। मामला अब पुलिस थाने भी पहुंच गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि करीब 3-4 साल पहले सरवन की उसके मोहल्ले के ही रहने वाली रोजी नाम की लड़की से मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन रास्ते में धर्म की दीवार थी। इस पर सरवन ने धर्म बदलकर साहिल हो गया।
 
इस मामले में आरोपी रोजी खातून ने कहा है कि सरवन से सिर्फ उसकी दोस्ती थी। सरवन बालिग है। उसे पता है कि उसे क्या करना है।
ये भी पढ़ें
Violence in Haryana: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात