• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Simmasth, Banking Facilities
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (12:32 IST)

सिंहस्थ : 11 बैंकें देंगी श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधाए

सिंहस्थ : 11 बैंकें देंगी श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधाए - Simmasth, Banking Facilities
उज्जैन।  मध्यप्रदेश के उज्जैन में अगले साल होने वाले सिंहस्थ के दौरान सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की 11 बैंकें देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएंगी।
        
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सिंहस्थ क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं के लिए अभी तक 11 बैंकों ने सहमति दी है। बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक से इस बाबत सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। कलेक्टर कवीन्द्र कियावत के निर्देश पर सिंहस्थ क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने की योजना को शीघ्र ही अंतिम रूप दे दिया जायेगा।
         
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बीएम जौहरी ने बताया कि मेला क्षेत्र में बैंक एटीएम, मोबाइल एटीएम, विस्तार पटल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। अभी तक बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ने इस बात पर सहमति प्रदान कर दी है।
         
बैंक ऑफ इंडिया तथा आईसीआईसीआई के बाद अन्य बैंकों के साथ एमओयू के लिए  प्रक्रिया जारी है। मेला क्षेत्र के 16 सेक्टर्स में सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी प्रस्तावित है। 
        
जौहरी ने बताया कि सिंहस्थ के दौरान प्रीपेड डेबिट कार्ड सुविधा उपलब्ध कराई जाने की योजना है। यह सुविधा हर बैंक के विस्तार पटल पर दी जाएगी। मेला क्षेत्र में तीन से चार विदेशी मुद्रा विनिमय केन्द्रों की भी जरूरत आंकी गई है। (वार्ता)