• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shrisanth files nomination papers
Written By
Last Updated :तिरूवनंतपुरम , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (09:09 IST)

श्रीसंत ने नामांकन दाखिल किया

Shrisanth
तिरूवनंतपुरम। क्रिकेटर एस श्रीसंत सहित 283 उम्मीदवारों ने गुरुवार को केरल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए। अब तक राज्य में कुल 916 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

कभी भारतीय टीम के अग्रणी तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत को भाजपा ने तिरूवनंतपुरम से अपना उम्मीदवार बनाया है। चुनाव के सूत्रों ने कहा कि मलप्पपुरम में सबसे अधिक 128 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए, जबकि पथनममित्ता में सबसे कम 23 उम्मीदवार हैं।
 
राज्य में नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि दो मई है। राज्य में 16 मई को मतदान होना है। (भाषा)